शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान विपक्षी इंडिया गठबंधन के दल सरकार को बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, पहलगाम आतंकी हमला जैसे मुद्दे पर घेरने की तैयारी में हैं तो वहीं मानसून सत्र के शुरू होते ही विदेश यात्रा की तैयारी में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई को ब्रिटेन और 25-26 जुलाई को मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. पीएम के इस विदेशी दौरे को लेकर विपक्षी दलों के पीएम को घेरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. 

23-24 जुलाई को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा चौथी आधिकारिक यात्रा होगी. ब्रिटेन दौरे पर पीएम मोदी विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से चर्चा करेंगे तो वहीं क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच बात होगी.

प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटेन दौरे पर किंग चार्ल्स से भी मुलाकात कर सकते हैं. दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे और इसमें व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक, अविष्कार, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों को लोगों से संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी.

वहीं ब्रिटेन के बाद पीएम मोदी मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे, जो 25-26 जुलाई तक होगी. प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के आमंत्रण पर मालदीव जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की यह मालदीव की तीसरी यात्रा होगी. पीएम मोदी की यह मालदीव यात्रा, मालदीव में राष्ट्रपति मोइजु के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा होगा.

मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल 

प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. पीएम मोदी, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइजु के साथ विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे. दोनों नेता भारत-मालदीव के बीच संयुक्त आर्थिक और मेरीटाइम सुरक्षा समझौते पर प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. अक्तूबर 2024 में जब मोहम्मद मोइजु ने भारत का दौरा किया था, उस समय दोनों देशों के बीच इस समझौते पर सहमति बनी थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version