शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांवड़ यात्रियों व कांवड़ संघ से अपील की है कि वे ‘उपद्रवी’ के रूप में छिपे उन तत्वों को बेनकाब करें जो यात्रा को बदनाम करना चाहते हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा में उपद्रव मचाने वाले बेनकाब होंगे. उनके पोस्टर लगाए जाएंगे और यात्रा सम्पन्न होने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान जहां कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की, वहीं लोगों को उनकी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया. पुलिस प्रशासन ने तो बेहतर व्यवस्थाएं की हैं लेकिन हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. हमें दूसरों की परेशानी समझनी होगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, उसको भंग करने के लिए कुछ तत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं. ऐसे तत्वों की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाए.

यह हर कांवड़ संघ का दायित्व बनता है कि वे किसी भी ऐसे तत्व को, जो भगवान शिव की इस पावन यात्रा को बदनाम करने का प्रयास करके, उपद्रवी के वेश में छिपे हुए हैं, उन्हें बेनकाब करें और प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दें.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली घटनाओं को लेकर बेहद सख्त नजर आए और कहा कि सभी घटनाओं के सीसीटीवी हैं जिन्होंने भी कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया है. जो भी उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं वो सब बेनकाब होंगे.  कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के योगी सरकार पोस्टर चस्पा करने जा रही है और यात्रा सम्पन्न होने के बाद उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

मुख्यमंत्री योगी ने आगाह करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा में उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है. लेकिन इस उत्साह और श्रद्धा को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. सोशल मीडिया के साथ अन्य माध्यमों से इस धार्मिक यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे लोगों को अपने बीच में न घुसने दें. कांवड़ को खंडित करने और श्रद्धा से जो खिलवाड़ करता है. खुद कानून हाथ में न लें बल्कि उनके बारे में प्रशासन को सूचना दें. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version