शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो थाना परिसर में पड़हा समाज के लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए पुलिसकर्मियों के संग धक्का-मुक्की की. घटना शनिवार रात की है. धक्का-मुक्की से थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान को चोटें आईं हैं. इस संदर्भ में डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि पड़हा समाज के लोगों ने पुलिस पर जेसीबी चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए घटना को अंजाम दिया.

डीएसपी ने बताया कि महादानी मैदान बेड़ो में पड़हा महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान पड़हा समाज के लोगों ने बिना प्रशासनिक अनुमति के महादानी मैदान पर जेसीबी चलाया. इसके बाद मेरे और सीओ प्रताप मिंज के समझाने पर मामला शांत हो गया.

इस मौके पर महादानी मैदान के समीप सरनास्थल के अतिक्रमण को हटाने के लिए सीओ ने तत्काल नोटिस जारी किया, जिसमें सीओ प्रताप मिंज ने 24 घंटे के अंदर सरनास्थल को अतिक्रमण से मुक्त करने का आश्वासन दिया साथ ही सीओ ने नोटिस की प्रति पड़हा समाज के लोगों को भी सौंपा. इसके बाद लोग अपने अपने घर चले गए. वहीं अचानक करीब ढाई से तीन सौ की संख्या में पड़हा समाज के लोग बेहद आक्रोशित होकर शनिवार की रात करीब पौने आठ बजे बेड़ो थाना परिसर में जा घुसे. पड़हा समाज के लोगों ने पुलिस के द्वारा जेसीबी चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए घटना को अंजाम दिया.

हालांकि डीएसपी अशोक कुमार राम ने जेसीबी चालक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने की घटना को बेबुनियाद और गलत बताते हुए इसे मानने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उत्तेजित ग्रामीणों ने अनर्गल आरोप लगाते हुए व पुलिसकर्मियों से गाली ग्लौज करते हुए धक्का-मुक्की किया. इस दौरान बेड़ो थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान को चोटें आईं.

डीएसपी ने बताया काफी समझाने बुझाने के वावजूद उत्तेजित ग्रामीण किसी की बात सुनने कै तैयार नहीं थे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने परिसर में रखे गमलों, कुर्सियों व कुछ वाहनों को अपना निशाना बनाकर तोड़ डाला. साथ ही सरकारी काम काज में बाधा उत्पन्न किया. इसकी सूचना मिलते ही पास के कई अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी सदल बल बेड़ो थाना पहुंचे. पदाधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण थाना परिसर से चले गए. ‌

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version