शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर हो रहे विवाद पर लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है, “यह एक गंभीर प्रक्रिया है, जिसका समय-समय पर पालन किया जाता है. कई बार देखा गया है कि कई लोगों की मौत दशकों पहले हो गई है लेकिन उनके नाम का वोटर कार्ड बना रहता है. ऐसे में सही में जिनका हक़ बनता है वो अपने हक़ से वंचित रह जाते हैं.”

बता दें कि 24 जून को चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की घोषणा की थी. इसके तहत जन्म तिथि और जन्म स्थान से संबंधित जिन 11 मान्य दस्तावेज़ों की सूची दी है उनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मान्य नहीं हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान “भ्रम, अनिश्चितता और दमन” से भरा हुआ है. उन्होंने इसे “लोकतंत्र की नींव पर हमला” कहा है.

तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार के आठ करोड़ मतदाताओं में से 59 फ़ीसदी 40 साल या उससे कम उम्र के हैं. इसका मतलब है कि चार करोड़ 76 लाख लोगों को अपनी नागरिकता साबित करनी होगी.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version