शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

भारतीय कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक; मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की तेज गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर यह भारत की पहली जीत है. 58 सालों में पहली बार टीम इंडिया ने इस मैदान पर इंग्लैंड को शिकस्त दी है. इस जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है.

भारत ने मैच में हर क्षेत्र में अपना दबदबा दिखाया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी में कप्तान शुभमन गिल के पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार शतकीय पारी ने जीत की नींव रखी. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन ही बना सकी.

पहली पारी के आधार पर मिले 180 रनों की बढ़त के बाद भारत ने दूसरी पारी 427/6 पर घोषित कर इंग्लैंड को 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड की टीम केवल 72 रनों पर ही तीन महत्वपूर्ण विकेट गवां चुकी थी.

बारिश की वजह से पांचवें दिन का खेल निर्धारित समय से डेढ़ घंटे के बाद शुरू होने के बावजूद भी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. लंच तक तेज गेंदबाज आकाश दीप की अगुआई में भारत ने तीन और विकेट झटक कर जीत की ओर कदम बढ़ा दिए. लंच के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 68.1 ओवर में 271 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए.

भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने पहली बार टेस्ट में एक पारी में छह विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने 21.1 ओवर में 99 रन देकर 6 विकेट झटके. पहली पारी में उन्होंने चार विकेट लिए थे. उनकी कुल 10 विकेटों ने भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई. कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गिल सबसे कम उम्र में विदेशी धरती पर मैच जीतने वाले पहले कप्तान बने.तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर 10 जुलाई से खेला जाएगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version