शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने धुर्वा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 133वीं बटालियन पहुँचकर बोकारो जिले के गोमिया थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान में आज शहीद हुए 209 कोबरा बटालियन सीआरपीएफ के जवान प्राणेश्वर कोच के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता. इस मौके पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना दाडेल, डीजीपी अनुराग गु्प्ता समेत कई अन्य अधिकारी व सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे.

इससे पहले बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ की घटना और कोबरा जवान के शहीद होने को लेकर अपनी शोक संवेदना जताते हुए राज्यपाल संतोश गंगवार ने अपने एक्स पर लिखा, “बोकारो जिले के गोमिया थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के वीर जवान प्रानेश्वर कोच के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है. उनके अदम्य साहस और शौर्य को शत्-शत् नमन. शहीद के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ.”

बोकारो में हुई थी नक्सलियों से मुठभेड़

बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र के विलियो टोला के जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढेर हो गया. जबकि इसी दौरान गोली लगने से 209 कोबरा बटालियन का जवान प्राणेश्वर कोच गंभीर रूप से घायल हो गए.

इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से पहले ही कोबरा जवान ने वीरगति प्राप्त किया. नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बल अभियान के लिए पहुंचे थे. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version