शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एक इंस्टाग्राम यूज़र से जान से मारने की धमकी मिली है. इस दौरान पार्टी ने पटना के साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है.

राजद पर लगा आरोप

लोक जनशक्ति पार्टी (रा) ने पोस्ट किया, “चिराग पासवान को आरजेडी समर्थक और असामाजिक तत्वों की तरफ से बम से उड़ाने की धमकी देना न केवल निंदनीय है. ये राजद के 90 के दशक की मानसिकता को दर्शाता है.” 

पार्टी ने भारत सरकार और बिहार सरकार से इस मामले में अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर कठोर कार्रवाई करने की अपील की है. साथ ही, चिराग पासवान को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

चिराग ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Oplus_0

वहीं केंद्रीय मंत्री सह पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, “बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की ज़िम्मेदारी क्या है?”

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से जब चिराग पासवान को मिली धमकी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “जा कर प्रधानमंत्री से बोलें कि जंगल राज आ गया है.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version