जीटी रोड लाइव खबरी
विश्व की नंबर एक और पोलैंड की इगा स्वियातेक ने विंबलडन का महिला सिंगल्स का ख़िताब जीत लिया है. इसके साथ ही वो विंबलडन का महिला सिंगल्स ख़िताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.
उन्होंने अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 में मात देकर अपना पहला विंबलडन ख़िताब हासिल किया. ये मैच उन्होंने केवल 57 मिनट में जीत लिया. स्वियातेक के लिए ये उनका छठा ग्रैंड स्लैम है. वो इससे पहले चार बार फ्रैंच ओपन और एक बार यूएस ओपन जीत चुकी हैं..
जीत के बाद स्वियातेक ने कहा, “मैंने इसका सपना भी नहीं देखा था, मेरे लिए ये काफी दूर था. मुझे लगता था कि मैंने ग्रैंड स्लैम जीते हैं और अनुभवी खिलाड़ी हूं लेकिन मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी.” उन्होंने कहा, “इस साल मैंने काफी इंजॉय किया. मुझे लगता है कि मैंने यहां अपना फॉर्म और बेहतर किया है.”
स्वियातेक ने मुक़ाबले की रनर-अप अमांडा एनिसिमोवा को बधाई देते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम यहाँ और भी कई फ़ाइनल खेलेंगे.”