शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

लातेहार में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने पांच वर्षों से फरार चल रहे भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य जगन लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है. वह लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र स्थित करंज टोली गांव का रहने वाला है. उसे उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

एसपी कुमार गौरव के मुताबिक जगन लोहरा 2020 से फरार था और उस पर कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है. वह छिपादोहर थाना क्षेत्र के रमनदाग जंगल में हुई मुठभेड़ में भी शामिल था.

इस मुठभेड़ में पूर्व माओवादी रीजनल कमांडर छोटू खेरवार और नकुल यादव के दस्ते की पुलिस से भिड़ंत हुई थी. इसके बाद से ही जगन भूमिगत हो गया था और लगातार पुलिस की नजर से बचता रहा.

जगन के खिलाफ छिपादोहर थाना में कांड संख्या 14/2020 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा), 148 (घातक हथियारों से लैस होकर दंगा), 149 (गैरकानूनी जमाव), 307 (हत्या की कोशिश), 353 (सरकारी कार्य में बाधा), 387 (धमकी देकर वसूली), आर्म्स एक्ट की धारा 27 और CLA एक्ट की धारा 17 के तहत मामला दर्ज है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version