शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

राजधानी रांची में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार सुबह घर में घुसकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना गोंदा थाना क्षेत्र के कांके डैम स्थित मिलन चौक के पास की है. चर्चा है कि जमीन विवाद में हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया है क्योंकि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वह जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था. मृतक की पहचान रमेश उरांव के रूप में की गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं और सड़क पर उतर आए हैं. आक्रोशित लोगों ने कांके रोड को जाम कर दिया है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. सप्ताह का पहला दिन होने के कारण अन्य दिनों के मुकाबले ट्रैफिक ज्यादा नजर आ रहा है तो वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का भी प्रयास कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version