शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

श्री शिव मंदिर ,महावीर मंदिर न्यास समिति और श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्री राम भरत मिलाप समिति के द्वारा 16 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए गुरुवार को पोस्टर का विमोचन किया गया. इस विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यास समिति के सचिव हरिप्रसाद विजयवर्गीय, रवि शंकर , श्री राम भरत मिलाप समिति के संरक्षक बीके विजय, जयनारायण विजय अध्यक्ष रोहित शारदा,प्रिंस पांडे महेश विजय,राजीव केडिया,आशुतोष मिश्रा, प्रिया सिन्हा ,मीनू डांगी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.

श्री राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

श्री राम भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा ने बताया कि जन्मोत्सव महोत्सव कार्यक्रम में श्री राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन वर्षों से समिति करते आ रही है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी 16 अगस्त को शाम 6 बजे से मंदिर प्रांगण में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसका फॉर्म मंदिर परिसर के अलावा ,श्री राम भरत मिलाप कार्यालय डोरंडा बाजार, नोवेल्टी स्वीट्स साउथ ऑफिस पाड़ा ,द क्लासरूम नॉर्थ ऑफिस पाड़ा ,भारत अग्रवाल ग्रोसरी 56 सेट,अनीता मोटे जेएमपी ,श्री बाबोसा हनुमान मंदिर बिरसा चौक,केडिया वस्त्रालय हिनू चौक,रवि स्टोर निवारनपुर में उपलब्ध रहेगा. जिसे भरकर 15 अगस्त शाम 7 बजे तक जमा करवा देना है. प्रतियोगिता में दो ग्रुप के प्रतिभागी हिस्सा ले,छोटे बच्चों से लेकर 6 साल तक और 7 साल से 12 साल के बच्चे इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे.

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में साधना झा कुमार जीनिया घोष सरकार और  सुजाता मजूमदार रहेगी. इनका निर्णय अंतिम होगा. जन्मोत्सव के बाद 17 अगस्त को जन्मोत्सव मेला का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा. सभी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण 17 अगस्त को शाम 7 बजे से मंदिर परिसर में किया जाएगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version