शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद जब शुरू हुई तो सदन में स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने अनुपूरक बजट पर चर्चा होने की घोषणा की. लगभग आधे घंटे से कुछ अधिक देर तक हुई कार्यवाही में सदन में एक बार फिर से सूर्या हांसदा प्रकरण को लेकर विपक्ष व सत्ता पक्ष आमने सामने दिखे और सदन के अंदर खूब शोर शराबा होता रहा जिसके बाद लगभग पौने तीन बजे स्पीकर रबींदनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.   

गढ़वा विधायक ने सूर्या हांसदा का उठाया मामला

इस दौरान स्पीकर ने विपक्षी भाजपा विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी को कटौती प्रस्ताव पर बोलने के लिए आमंत्रित किया. अपनी चर्चा में गढ़वा विधायक ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन से हाल ही में गोड्डा में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा की तुलना कर दी. सदन में अपने भाषण में सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने झारखंड में आदिवासियों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी, इससे पूरा सदन अवगत है. सूर्या हांसदा भी दिशोम गुरु के नक्शे कदम पर चलकर ही आदिवासियों की लड़ाई लड़ रहा था. 

संसदीय कार्य मंत्री ने जताई आपत्ति

गढ़वा विधायक के यह कहते ही सत्ता पक्ष के कई विधायकों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई. इस दौरान सदन में कुछ देर तक शोर शराबा होता रहा. इस बीच संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर बोलने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर ने उन्हें बोलने की अनुमति दे दी.

अपनी बात रखते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन से किसी अपराधी की तुलना नहीं हो सकती, इसलिए विपक्षी विधायक की इस टिप्पणी को कार्यवाही से बाहर किया जाए. 

सूर्या हांसदा पर बोले बाबूलाल मरांडी

संसदीय कार्य मंत्री की इस मांग पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी बोलने के लिए खड़े हुए. अपने जबाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सही है कि सूर्या हांसदा पर 24 मामले दर्ज थे लेकिन उन्हें एक भी मामले में दोषी करार नहीं दिया गया है, 15 मामलों में वह बरी हो चुके हैं, ऐसे में महज मामला दर्ज हो जाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता. इसलिए संसदीय कार्य मंत्री का सूर्या हांसदा को अपराधी कहना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है, गढ़वा विधायक की टिप्पणी को कार्यवाही से निकालना अनुचित होगा.    

सूर्या हांसदा मामले पर अपनी बात रखते हुए नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन पर कई मामले दर्ज थे और इस दौरान गिरफ्तार होकर वह तिहाड़ जेल में भी रहे. बाबूलाल मरांडी ने सदन में मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक बार फिर से सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच में सरकार का कोई पैसा भी खर्च नहीं होगा, तो फिर सरकार सीबीआई जांच से पीछे क्यों हट रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version