जीटी रोड लाइव ख़बरी
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग के बाद अब उन्हें “राज्य पिता” का दर्जा देने की मांग भी उठी है. इस संबंध में झामुमो नेता मनोज पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने एक पत्र सीएम हेमंत सोरेन को सौंपा है, जिसमें यह मांग की गई है कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहे जाने की तर्ज पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को राज्य पिता घोषित करने की पहला सरकार करे. साथ ही सभी कार्यालयों में उनके चित्र को लगाना भी अनिवार्य हो, ऐसा निर्देश सरकार जारी करे.
अपने पत्र में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडे ने लिखा है कि झारखण्ड के कण-कण में दिशोम गुरु शिबू सोरेन बसते हैं. यहाँ के जल जंगल जमीन हर जगह शिबू सोरेन है. उन्होंने अपनी पूरी ज़िन्दगी प्राकृतिक के रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया है. उन्होंने कई बाधाओं के बाद भी अपने झारखण्ड अलग राज्य के आंदोलन को शुरू किया।जिसका नतीजा अलग राज्य मिल गया. राज्य निर्माता के जाने के बाद आज तक झारखण्ड शून्यता का एहसास कर रहा है.
आगे उन्होंने लिखा है कि भारत की आज़ादी में महात्मा गाँधी का योगदान है. वैसे ही झारखण्ड के निर्माण में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का योगदान है. जिसका राज्य कृतज्ञ है. राष्ट्र के कृतिज्ञता का परिणाम महात्मा गाँधी राष्ट्र पिता बने और अब राज्य में दिशोम गुरु को राज्य पिता को करने का अधिसूचित करें. उन्होंने कहा कि जब तक सृष्टि रहे तब तक झारखण्ड में गुरूजी का नाम ज़िंदा रहे.