शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में बीते दिनों हुई सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत मामले को लेकर शोक जताने ग्रामीणों के बीच पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर बुधवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने मंत्री और विधायक के काफिले पर पथराव भी किया, जिससे मंत्री और विधायक को करीब एक किलोमीटर भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. इस हमले में मंत्री के बाडीगार्ड सहित कई लोग घायल हो गए. स्थिति नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले दानियांवा के पास हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी. मृतकों के शोक संतप्त परिवारों से मिलने मंत्री श्रवण कुमार और विधायक गांव पहुंचे थे. पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद जब दोनों नेता लौटने लगे तो इस दौरान मुआवजा को लेकर ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने विधायक को घेर लिया, फिर लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया.

ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के दिन विधायक के कहने पर उन्होंने सड़क जाम हटाया था, लेकिन आज तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला. नाराज ग्रामीणों के उग्र होने और हमला करने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाराज ग्रामीणों का गुस्सा कम नहीं हुआ. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version