शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड में साइबर अपराधियों ने सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल को हैक कर लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स पर लिखे पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने झारखंड पुलिस को इस मामले में  त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है, साथ ही एक्स और ग्लोबल गर्वमेंट अफेयर से भी मदद मांगी है. जेएमएम का एक्स अकाउंट हैक होने के बाद एक अजीब तस्वीर दिखाई दे रही है.

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह किसी साइबर अपराधी का यह काम है या फिर किसी और की कोई साजिश. साथ ही यह भी जांच कर रहे हैं कि एक्स हैंडल से कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है.

झारखंड में नेताओं और अधिकारियों के फेसबुक और एक्स अकाउंट हैक होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में रांची,. जमशेदपुर के डीसी का भी फर्जी प्रोफाइल बनाया गया था तो वहीं अब सत्ताधारी पार्टी का एक्स हैंडल हैक हो गया है. साइबर ठगों की ओर कभी किसी डीजीपी के नाम से फर्जी अकाउंट बनते हैं, तो कभी आईएएस या आईपीएस अधिकारियों की पहचान का दुरुपयोग किया जाता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version