जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह बाढ़ संभावित इलाकों से दूर रहें. दरअसल, दक्षिण-पूर्वी गंगेटिक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण बना अवदाब अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
इस सिस्टम के प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान झारखंड के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र, रांची ने भी अलर्ट जारी किया है.
भारी से बहुत भारी वर्षा के दौरान, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चलेंगी. रांची के मौसम विभाग के अनुसार, रांची में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल में रेड और खूंटी, गुमला और सिमडेगा में ऑरेंज अलर्ट है, जो रांची को तीन तरफ से घेरे है. इस वजह से रांची में भारी से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य भाग के पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा व रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां अत्यधिक बारिश होगी.
वहीं उत्तर-मध्य भाग में येलो अलर्ट है, यहां भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के अलावा रांची आसपास के जिले भी प्रभावित हो सकते हैं.
मौसम वैज्ञानिक ने लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने को भी कहा है. वहीं, जिला प्रशासन पहले ही नदी-तालाब और वाटर फॉल के आसपास नहीं जाने की अपील की है. इसके लिए संबंधित थानों को भी निगरानी रखने को कहा गया है, ताकि कोई हादसा न हो.