शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन हो गया है. वह पिछले 2 अगस्त से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत थे. 2 अगस्त को जमशेदपुर स्थित अपने आवास में बाथरूम में गिरने की वजह से उनके सिर में चोट लग गई थी. आनन फानन में उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले गया था, जहां लगातार उनकी स्थिति क्रिटिकल बनी हुई थी. लगभग दो हफ्ते बाद भी उनके मस्तिष्क का ऑपरेशन नहीं हो पाया था और आज शुक्रवार देर शाम उन्होंने आखिरी सांस ली. जेएमएम नेता व पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने एक्स पर पोस्ट कर शिक्षा मंत्री के निधन की जानकारी दी.

सीएम हेमंत सोरेन ने ये कहा

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन शोक जताया है. एक्स पर सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा, “ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा… अंतिम जोहार दादा.. “

जेएमएम नेता कुणाल षाडंगी ने लिखा, ” आप सभी को अत्यंत दुःख के साथ यह सूचना साझा कर रहा हूँ कि राज्य के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन अब हम सबके बीच नहीं रहे. उनके लाखों चाहने वालों, शुभचिंतकों, कर्मठ कार्यकर्ताओं, स्कूली शिक्षा व निबंधन विभाग के सहयोगियों और हम सबके लिए एक व्यक्तिगत और अपूरणीय क्षति है.”

आगे उन्होंने लिखा “पूरा झामुमो परिवार इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के सभी चिकित्सकों और उनकी टीमों के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने पिछले 2 अगस्त से लेकर आज तक दिन रात उन्हें ठीक करने के लिए बहुत मेहनत की लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे हम सब मजबूर हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान। प्रदान करें. ऊँ शांति!”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version