शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

हिमाचल प्रदेश में इस साल के मानसून में अब तक हुई भारी बारिश में 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 34 लोग लापता हैं. आपदा प्रबंधन एवं राजस्व विभाग के विशेष सचिव डीसी राणा ने बताया,”19 जून को हिमाचल प्रदेश में मानसून आया था. इसके बाद लगातार बारिश हो रही है. बुधवार को मंडी ज़िले में दस लोगों की मौत हो गई है.”

उन्होंने बताया, “29 और 30 जून को पूरे क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिससे काफ़ी नुक़सान हुआ है. कई जगहों से बादल फटने और तबाही की ख़बर आई है.” हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है इसलिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version