जीटी रोड लाइव खबरी
सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आज रांची व गढ़वा में होने वाले निर्धारित परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास समारोह को स्थगित करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से निवेदन किया है कि यदि वह उचित समझें, तो इस कार्यक्रम को किसी और तारीख के लिए पुनर्निर्धारित करने पर विचार करें. जिससे उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल होने का अवसर मिल सके.
हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्हें इस अवसर पर शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होता. पर अपने पिता शिबू सोरेन जी के इलाज के लिए दिल्ली में हैं. इसी वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा यह पत्र एक जुलाई, 2025 को भेजा गया है.
आज होना है रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर का उदघाटन
एक महीने के अंदर आज गुरुवार को रांची वासियों को दूसरे फ्लाईओवर की सौगात मिलेगी, जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 354 करोड़ की लागत से बने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का दोपहर बाद लगभग 3 बजे उदघाटन करेंगे.
इसके बाद से एलिवेटेड कॉरिडोर आम लोगों के लिए खुल जायेगा. इससे पहले केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गढ़वा के हूर गांव में बाईपास सड़क का उदघाटन और कई योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
राजभवन के पास स्थित नागा बाबा खटाल के पास होने वाले उदघाटन समारोह के बाद नितिन गडकरी का काफिला सबसे पहले इस कॉरिडोर से होते हुए ओटीसी ग्राउंड स्थित सभास्थल पहुंचेगा.
वहां आयोजित सभा को केंद्रीय मंत्री गडकरी संबोधित करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड विधानसभा में नेता विपक्ष बाबूलाल मरांडी, रांची विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक सुरेश बैठा भी मौजूद रहेंगे.