शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

बिहार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया सांसद समेत 6 नेताओं की सुरक्षा में बदलाव किया गया है. सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ाकर Z प्लस के साथ ASL (Advanced Security Liaison) की गई है. बता दें कि सम्राट चौधरी को पिछले महीने 26 जुलाई को जान से मारने की धमकी मिली थी. पुलिस के अनुसार एक भाजपा समर्थक के फोन पर धमकी भरा मैसेज आया था- “हैलो सर 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं.” 

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को Z श्रेणी और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को Y प्लस की सुरक्षा दी गई है. इस श्रेणी में करीब 8 से 11 सुरक्षाकर्मी हमेशा साथ रहते हैं, जिनमें कुछ कमांडो भी शामिल होते हैं.

इनके अलावा जदयू एमएलसी नीरज कुमार, भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. तेजस्वी यादव के अब तक Y प्लस सिक्योरिटी थी, लेकिन अब बढ़ाकर Z कर दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव मौजूदा सुरक्षा समीक्षा और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर किए गए हैं. 

ASL (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) में पर्सनल बॉडी गार्ड, बुलेटप्रूफ कारें, सेफ हाउस और लगातार निगरानी जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं. ASL में शामिल सुरक्षा एजेंसियां लगातार संभावित खतरों का आकलन करती हैं. उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को मैनेज करती हैं. ASL सुरक्षा में एडवांस तकनीक जैसे कि CCTV कैमरे, सेंसर, और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग किया जाता है. ASL सुरक्षा में शामिल सुरक्षा अधिकारियों की खास तौर पर ट्रेनिंग होती है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version