शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

रामगढ़ के नेमरा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रहे दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आगामी 15 और 16 अगस्त को होने वाले दशकर्म और श्राद्धकर्म के दौरान विधि व्यवस्था को संभालने के लिए आईएएस अधिकारी व खान निदेशक राहुल सिन्हा को वरीय प्रभारी के रूप में नेमरा में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा 9 आईपीएस अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. कहा जा रहा है कि 15 और 16 अगस्त को पूरे झारखंड के साथ साथ दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने नेमरा पहुंचेंगे. 

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रांची के पूर्व डीसी रहे राहुल सिन्हा के साथ रांची के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक, कांके सीओ अमित भगत, अरगोड़ा सीओ नितिन गुप्ता, बुढ़मू सीओ सचिदानंद कुमार वर्मा, खलारी सीओ प्रणव अंबष्ठ और रांची सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी असीम कुमार बाड़ा की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. यह सभी अधिकारी 16 अगस्त को श्राद्धकर्म कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था संभालेंगे ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो. 

9 आईपीएस अधिकारियों की भी हुई तैनाती

16 अगस्त होने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से नौ आईपीएस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. इससे संबंधित आदेश डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक, सभी आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तीन दिनों (14 से 16 अगस्त) के लिए की गई है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.

जिन आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उसमें रेल डीआईजी प्रियदर्शी आलोक के अलावा जैप 7 के कमांडेंट व रांची के पूर्व एसएसपी किशोर कौशल, अंजनी अंजन, एचपी जनार्दन, आशुतोष शेखर, एहतेशाम वकारिब, जैप 1 के कमांडेंट सौरभ, अजय सिन्हा और मनोज स्वर्गीयरी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि 15 अगस्त को होने वाले दशकर्म और 16 अगस्त को होने वाले श्राद्धकर्म में बड़ी संख्या में नेमरा आने वाले लोगों, वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version