शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्र सोमवार को प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जन सुराज पार्टी में शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने पटना में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर विजय कुमार मिश्र ने कहा कि भारतीय सेना में नौकरी के दौरान उन्होंने देश की सेवा की. इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि जन्मभूमि बिहार विकास के मापदंडों पर अन्य राज्यों की तुलना में काफी है. ऐसे में बिहार में बदलाव की मुहिम में अपना योगदान देने के लिए वह जन सुराज से जुड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए प्रयास, संगठन और दिशा की जरूरत होती है. जन सुराज के पास संगठन है और प्रशांत किशोर का ऊर्जावान नेतृत्व उसे दिशा दे रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पढ़ाई मुजफ्फरपुर और गया से की है और इसके बाद वह अपने पिता की तरह सेना में भर्ती हो गए. उनका जन्म मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में हुआ है. 

इस दौरान मौके पर मौजूद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले पूर्व उप- सेना प्रमुख एस के सिंह और अब पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्र का जन सुराज में शामिल होना पार्टी की सोच की ताकत को दर्शाता है.

जन सुराज में सही लोगों का शामिल होना इस अभियान को मजबूती देता है. उन्होंने कहा कि जन सुराज और अन्य दलों में अंतर यह है कि अपराधी, बालू माफिया, शराब माफिया अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े हैं, जबकि पूर्व उप सेना प्रमुख, पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल, वरिष्ठ अधिवक्ता वाई बी गिरी, पूर्व राजदूत मनोज भारती जैसे सही और ईमानदार लोग जन सुराज से जुड़ रहे हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version