शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव में हाथियों के झुंड ने  की रात  में  पुरे गावं में  जमकर उत्पात मचाया. लगभग 15 की संख्या में  हाथियों का  झुंड  एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. और  हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला. मृत युवक की पहचान कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव का निवासी गफ्फार अंसारी के पुत्र सजीर अंसारी (30 वर्ष) के रूप में हुई. सजीर दुसरे गावं वालों  के साथ हाथियों को भगाने के लिए हनहट गया हुआ था. उसी समय एक हाथी ने युवक को पकड़ लिया और कुचलकर मार डाला. जिससे मौके पर ही उसकी  मौत हो गई. अभी  हाथियों का झुंड कुडू थाना क्षेत्र जंगल में  है. घटना के बाद युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को वापस लेकर जा रहे ग्रामीणों ने शहर के कचहरी चौक के समीप लोहरदगा-रांची मुख्य पथ को जाम कर दिया. मुआवजा  की मांग कर रहे थे.इस  घटना के कई घंटे बाद भी वन विभाग द्वारा मौके पर नहीं पहुंचने, हाथियों को वापस उनके कॉरिडोर में भेजने को लेकर कोई पहल नहीं करने को लेकर  गांवं वाले  गुस्से में  थे .तत्काल सहायता के रूप में वन विभाग द्वारा 25000 रुपये मुआवजा दिया .शेष मुआवजा बाद में देने का  और  आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया गया है.इसके बाद सड़क जाम हटा .

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version