शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

रांची पुलिस ने खूंटी पुलिस के सहयोग से खूंटी जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया को शनिवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उन्हें जिला परिषद स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया. इसकी पुष्टि खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने की है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी रांची के चुटिया थाना में दर्ज एक मामले में हुई है. मसीह गुड़िया के खिलाफ चुटिया थाने में एक महिला ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए बीते दिनों मामला दर्ज कराया है.

महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि सात फरवरी 2024 को उनकी शादी दिवड़ी मंदिर में जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया के साथ हुई थी और 23 अप्रैल 2024 को रांची रजिस्ट्री ऑफिस में उसे निबंधित कराया था. महिला का आरोप है कि शादी होने के बाद भी उसके पति उसे घर नहीं ले गए। कहने लगे सामाजिक विवाह करने के बाद घर ले जाएंगे, लेकिन आज तक घर नहीं ले गए. महिला ने अपने पति के ड्राईवर पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है. 

महिला के अनुसार कुछ महीने में ही उसके पति और परिवार वालों का व्यवहार उसके प्रति बदल गया. इस बीच उसकी ननद ने फोन कर कहा कि उसके भाई को छोड़ दे, रिश्ता तोड़ ले. तो वहीं अक्तूबर 2024 में पति ने 30 लाख रुपए की मांग की. उसके बाद धीरे-धीरे कॉल और वाह्टसएप करना बंद कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि दिउड़ी मंदिर में शादी के दिन भी उसे दस घंटे तक बंधक बनाया गया था. महिला ने पति और ड्राईवर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि शादी से पहले जनवरी महीने में गेतलसुद डैम फाटक के पास बोलेरो कार में पति मसीह गुड़िया ने जबरन शारीरिक शोषण किया था.

वहीं कुछ दिनों पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने इन आरोपों को लेकर कहा था कि उनके खिलाफ महिला द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उनकी बढ़ती लोकप्रियता से विचलित होकर विरोधियों के द्वारा षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version