जीटी रोड लाइव ख़बरी
दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत चोरकट्टा गाँव में बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या कर दी. मुफस्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने मृतकों के बारे में बताया कि दंपत्ती नवगोपाल साह और बाला देवी के अलावा घटना के समय घर में और कोई नहीं था. रात को उनके पुत्र और पुत्रवधू जब घर लौटे तो उन्होंने दोनों को मृत पाया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी, घटनास्थल पर पहुँच पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
निरंजन कुमार ने बताया कि दोनों के शव लहुलुहान अवस्था में घटनास्थल पर ही हैं. प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि अपराधियों ने दोनों पर किसी वस्तु से प्रहार किया होगा. मामले का उद्भेदन के लिये पुलिस टीम लगी हुई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने केवल इतना ही बताया कि “घटना की जाँच के लिये राँची से फारेंसिक टीम दुमका आनेवाली है. जाँच के बाद ही हत्या के सम्बन्ध में आगे कुछ बताया जा सकता है.”