शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

पलामू जिले के नावाबाजार थानान्तर्गत इटको मोड़ के पास बुधवार देर शाम नशे में एसयूवी चला रहे चालक ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार को धक्का देकर कुचल दिया, जिससे एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी और पीछे बैठी मृतक की बहन गंभीर रुप से घायल हो गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया. बाद में कार चालक के मेडिकल चेकअप में चालक के शरीर में 99 प्रतिशत अल्कोहल होने की बात सामने आई.

कार चालक की पहचान तुकबेरा पंचायत के मुखिया विनोद विश्वकर्मा के 25 वर्षीय बेटे मुन्ना के रुप में हुई. घटना को लेकर विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूट्टी ने बताया कि “कार एवं स्कूटी जब्त कर लिया गया है और रात को ही इलाज के लिए मृतक 22 वर्षीय त्रिपुरारी मेहता के घायल बहन 18 वर्षीया जाह्नवी कुमारी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुखिया का बेटा विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में कार चला रहा था, शराब के नशे में उसकी गाड़ी बेकाबू होकर सामने से आ रही स्कूटी से भिड़ गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों भाई-बहन सड़क पर बुरी तरह तड़पते रहे. ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने त्रिपुरारी को मृत घोषित कर दिया.

एसडीपीओ ने बताया कि चालक युवक का अल्कोहल टेस्ट कराया, तो उसमें 99% अल्कोहल की मात्रा पाई गई. मृतक त्रिपुरारी और घायल जान्हवी गढ़वा जिले के जयनगरा गांव निवासी रणधीर मेहता की संतान हैं, जो वर्तमान में मेदिनीनगर के बैरिया इलाके में मकान में रहते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों किसी काम से छतरपुर में गुलाबचंद कॉलेज गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version