शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में सोमवार की रात पांच युवकों ने आदिम जनजाति समुदाय की पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही दुमका पुलिस ने मंगलवार दोपहर तक आरोपी सभी पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता किसी ट्रक चालक के कहने पर काठीकुंड आई थी और उसी चालक के साथ बाइक से दूधिया गांव होते हुए मुख्य मार्ग पर आ रही थी, तभी दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने उसके साथ गलत काम किया. इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के साथ मौजूद ट्रक चालक के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है लेकिन इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. बता दें कि संथाल परगना में हाल के दिनों में पहाड़ियां युवतियों से ज्यादती के कई घटनाएं हुई हैं. 

पहाड़िया जनजाति झारखंड की एक प्रमुख आदिम जनजाति है. यह मुख्य रूप से संथाल परगना के साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा और दुमका जिलों में रहती हैं. पारंपरिक रूप से शिकार और वन उत्पाद संग्रह पर निर्भर रहने वाले पहाड़िया जनजाति की झारखंड में कुल संख्या 81,828 है. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version