शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

आईपीएल के प्लेऑफ से चेन्नई सुपर किंग्स के पहले ही बाहर हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में धोनी मछली पकड़ते हुए दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर धोनी के रांची स्थित फार्म हॉउस की है. यह भी दावा किया जा रहा है कि आईपीएल से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फुर्सत में हैं और मछली पकड़कर अपना टाइम पास कर रहे हैं. जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें धोनी ने काली रंग की टीशर्ट पहनी है जिसपर ड्यूटी, ऑनर और कंट्री लिखा हुआ है.

बता दें कि धोनी को भारतीय सेना से काफी ज्यादा प्यार है और धोनी अक्सर इंडियन आर्मी की टीशर्ट पहनकर घूमते हुए नजर आते हैं. धोनी फौज में लेफ्टिनेंट कर्नल के पोस्ट पर हैं और टेरोटेरियल आर्मी में हैं. उन्हें साल 2011 में ये पोस्ट मिली थी. साल 2019 में उन्होंने विक्टर फोर्स के साथ कश्मीर में 15 दिन की सेवा दी थी. धोनी कि रिटायरमेंट को लेकर काफी बातें चल रही हैं. लेकिन अब तक धोनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. धोनी ने साफ कह दिया है कि अगले 4-5 महीने वो देखेंगे और शरीर पर मेहनत करेंगे. इसके बाद ही वो फैसले लेंगे कि उन्हें आगे क्या करना है.

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी. बाद में उनके घायल होने के बाद फिर एमएस धोनी ने कमान संभाली लेकिन इसके बावजूद भी टीम जीत नहीं पाई. फैंस को उम्मीद थी कि धोनी की कप्तानी में टीम आगे बढ़ेगी लेकिन लीग मुकाबले के खत्म होने के बाद टीम आखिरी पायदान पर रही. टीम ने कुल 14 मैच खेले जिसमें उसे 4 में जीत हासिल हुई.

धोनी की बैटिंग की बात करें तो धोनी ने 24.50 की औसत के साथ कुल 196 रन बनाए. इस दौरान धोनी की स्ट्राइक रेट 135.17 की रही. धोनी टॉप ऑर्डर में बैटिंग के लिए नहीं आए और उन्होंने सिर्फ निचले क्रम में ही खेला. ऐसे में अब धोनी रांची पहुंच चुके हैं जहां वो खूब एंजॉय कर रहे हैं. धोनी ने पहले ही कहा था कि आईपीएल खत्म होने के बाद वो अपने घर जाकर बाइक राइड करेंगे.

आपको बता दें कि रांची में धोनी का एक फार्म हॉउस है जो करीब 44 एकड़ में फैला हुआ है. इस फार्म हॉउस में धोनी खेती – किसानी करते हुए कई बार दिख चुके हैं. धोनी खुद ट्रेक्टर चलाते हुए भी दिख चुके हैं। अब धोनी का मछली पकड़ते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version