जीटी रोड लाइव खबरी
ओडिशा में कॉलेज छात्रा की मौत के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजेडी) ने आठ घंटे ओडिशा बंद का आह्वान किया है. बंद का असर बालासोर में बुधवार की सुबह देखने को मिला है. दुकानें, प्रतिष्ठान और बाज़ार बंद हैं. इसके अलावा सड़कों पर भी बेहद कम गाड़ियां दिख रही हैं. हालांकि, एंबुलेंस और दूसरी आपातकालीन सेवा जारी हैं. बीजू जनता दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं.
ओडिशा में छात्रा की मौत को लेकर बीजू जनता दल (बीजेडी) के कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस का इस्तेमाल किया.
बीजेडी विधायक सुशांत कुमार राउत ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “हमारा मकसद है कि उनको (छात्रा) न्याय मिले. हमारी मांग है कि छात्रा के परिवार को 20 लाख नहीं, 2 करोड़ दीजिए.” मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा के परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा मंगलवार को थी.
भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती बीएड छात्रा की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी. यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में कार्रवाई न होने से परेशान छात्रा ने शनिवार को आत्मदाह का प्रयास किया था. इसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. छात्रा ने ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में एक विभाग प्रमुख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
राहुल गांधी ने पीड़िता के पिता से की बात
ओडिशा में कॉलेज छात्रा की मौत के बाद उनके पिता से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बात की. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ओडिशा के बालेश्वर में इंसाफ की लड़ाई में जान गंवाने वाली बहादुर बेटी के पिता से बात की. उनकी आवाज़ में बेटी का दर्द, सपना और संघर्ष सब महसूस किया.”
राहुल गांधी ने बताया है कि उन्होंने छात्रा के पिता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और वो हर कदम पर उनके साथ हैं. उन्होंने कहा, “जो हुआ वह अमानवीय और शर्मनाक ही नहीं, पूरे समाज का ज़ख्म है.”