शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी समेत दो नक्सली ढेर हो गए. दूसरे नक्सली की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि दोनों नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं मुठभेड़ में 209 कोबरा बटालियन के जवान परनेश्वर कोच भी शहीद हो गए. जिस इलाके में मुठभेड़ हुई, वह कुंवर मांझी का गांव बताया जा रहा है.

गोमिया थाना क्षेत्र के विलियो टोला के जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. नक्सलियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर सुरक्षा बलों ने यह अभियान शुरू किया था. अभियान के दौरान सुबह लगभग छह बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई.

गोलीबारी खत्म होने के बाद प्रारंभिक सर्च अभियान में एक नक्सली का शव बरामद किया गया, जो नक्सली वर्दी में था. इसकी पहचान कुंवर मांझी के रूप में हुई है. घटनास्थल से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है.

मुठभेड़ के दौरान 209 कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ के सिoटीo/ जी०डी० ( CT /GD ) परनेश्वर कोच गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्यवश हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही वह वीरगति को प्राप्त हो गए. इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान अभी भी जारी है. पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ उसी लुगू पहाड़ पर हो रहा है, जहां अप्रैल महीने में एक करोड़ का इनामी सहित आठ नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version