शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से मुलाकात की और उन्हें हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी एचईसी से जुड़े ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बलिराम यादव, महामंत्री राजीव रंजन सिंह, संगठन मंत्री बृजेश कुमार, प्रदेश मंत्री संतोष कुमार, आनंद साहू, तथा एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री सह प्रदेश मंत्री रमाशंकर प्रसाद शामिल थे.

केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार एचईसी के पुनरुद्धार को लेकर पूरी तरह गंभीर है. इस मुद्दे पर केंद्र में लगातार बैठकों का आयोजन हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि एचईसी के रिवाइवल (पुनरुद्धार) की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, और इसका उद्देश्य कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान सुनिश्चित करना तथा संस्था को पुनः कार्यशील बनाना है.

केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार कुछ सकारात्मक और ठोस निर्णय लेगी, जिससे न केवल वहां कार्यरत कर्मियों को राहत मिलेगी, बल्कि एचईसी परिसर और उससे जुड़े परिवारों को भी एक नया भरोसा मिलेगा. बैठक के अंत में भारतीय मजदूर संघ ने केंद्रीय मंत्री से एचईसी परिसर का दौरा करने का आग्रह किया, जिस पर मंत्री ने सहमति देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही एचईसी का दौरा करेंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version