जीटी रोड लाइव खबरी
चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच के किलोमीटर पोल नंबर 356 /23-29 के समीप कारों नदी रेल ब्रिज के अप लाइन पर ऑन ड्यूटी ट्रैक मेंटेनर विक्की कुमार की ट्रेन के चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक मेंटेनर विक्की कुमार मनोहरपुर पीडब्ल्यूआई के अंर्तगत कार्य करते थे.
कहा जा रहा है कि रविवार रात को ट्रैक मेंटेनर विक्की कुमार रेल पटरी की मानसून पेट्रोलिंग के दौरान कारो नदी रेल पुल में ड्यूटी कर रहे थे. तभी अचानक हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी व रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे तो वहीं इस रेल खंड पर कुछ देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही भी रोक दी गई.
मृतक ट्रैक मेंटेनर विक्की कुमार बिहार के गया जिले के रहने वाले थे और लगभग 3 महीने पहले ही उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल में योगदान दिया था. वहीं इस घटना के बाद से रेलवे ट्रैक में काम करने वाला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.