जीटी रोड लाइव खबरी
03 जुलाई को नवनिर्मित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के होने वाले लोकार्पण को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह रांची के एक सपना के पूरा होने जैसा है. रातू रोड सहित पूरे रांचीवासियों का यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूरा कर दिया है. अब यह रांचीवासियों की जिम्मेदारी है कि इस कॉरिडोर को स्वच्छ और सुंदर बना कर रखें.
रांची विधायक सीपी सिंह और हटिया विधायक नवीन जायसवाल की मौजूदगी में अपने केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में संजय सेठ ने कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अनुरोध किया कि 558 करोड़ की लागत से मिले इस सौगात के लोकार्पण के अवसर पर वह नितिन गडकरी का ऐतिहासिक अभिनंदन करें. ओटीसी ग्राउंड में 11 बजे आयोजित होने वाले लोकार्पण समारोह सह जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे.
बिजली पर पांच फ़ीसदी सरचार्ज का प्रस्ताव दुर्भाग्यपूर्ण
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में नगर निकायों में बिजली पर पांच फ़ीसदी सरचार्ज का प्रस्ताव तैयार करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. झारखंड में तो ऐसा लग रहा है जैसे सरकार नगर निकायों से सिर्फ वसूली की मुहिम चला रही है. एक तरफ नगर निगम ने 39 करोड़ रूपया होल्डिंग टैक्स हासिल कर लिया है और दूसरी तरफ फिर से पांच फ़ीसदी सरचार्ज लेने की तैयारी है. यह समझ से परे है कि आखिर सरकार जनता से सिर्फ वसूली क्यों करना चाहती है? प्रशासनिक अधिकारी कभी इन मुद्दों पर क्यों नहीं सोचते?
बरसात की पहली बारिश में ही रांची की जो स्थिति हुई वह पूरे राज्य ने देखा. आज भी रांची के कई मोहल्ले में पानी जमा है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. सड़क सुरंगनुमा हो चुकी है. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. हर मोहल्ले में पाइप बिछाने के नाम पर गड्ढे खोद दिए गए हैं.
नागरिकों को नगर निकाय क्षेत्र के नाम पर कोई सुविधा मयस्सर नहीं कराई जा रही है. राजधानी की इस बदतर स्थिति का जिम्मेदार पूरी तरह से नगर निगम है. इन सब चीजों में सुधार की बजाय सिर्फ वसूली पर ध्यान देना जनता का शोषण है. अविलंब शासन-प्रशासन बिजली सरचार्ज के इस प्रस्ताव को वापस ले. जनहित के कार्यों पर ध्यान लगाए.
इस दौरान विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पाइप लगाने के नाम पर सीवरेज ड्रेन के नाम पर सड़क को बर्बाद कर दिया गया है. सदन में सवाल उठाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. वहीं नवीन जायसवाल ने कहा कि वर्षों से रातू रोड के लोग जाम से जूझ रहे थे, नितिन गडकरी जी के आशीर्वाद से अब रांची और रातू रोड जाममुक्त होगा. राज्य सरकार ने रांची शहर के लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है. नगर निगम नरक निगम में तब्दील हो चुका है.