जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना में शामिल टीएसपीसी के पूर्व नक्सली सिकंदर राम को .315 बोर के दो देशी रायफल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार पूर्व नक्सली और उसके साथी हथियार का भय दिखाकर सड़क लूट और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर इलाके में खौफ का साम्राज्य स्थापित करने में जुटे थे.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के मिश्रौल गांव के खिखिर कोडा टोला निवासी सीकेन्द्र राम उर्फ जगदीश राम है. पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी धनेश्वर साव ने आवेदन देकर सिकेंद्र व अन्य तीन अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 121/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाया था. गिरफ्तार सिकेंद्र टीएसपीसी के एरिया कमांडर कबीर गंझू का सहयोगी भी रहा है. कबीर भी घटना में संलिप्त था. कबीर गंझू कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर निकला है.
एसपी ने बताया कि इस कांड के उदभेदन को लेकर टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. छापेमारी के क्रम में अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के क्रम में इनके पास से मोबाइल जप्त किया गया. वहीं गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर .315 बोर का दो देशी रायफल घटनास्थल के पास स्थित झाडी से बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी द्वारा बताया गया कि इस घटना में तीन अन्य लोग भी शामिल थे. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ महिला थाना में धारा 302 का प्राथमिकी पहले से दर्ज है.