जीटी रोड लाइव ख़बरी
2025 में बिहार में चुनाव है.विधानसभा का चुनाव के मद्देनज़र सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में लगातार बैठकें हो रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में तीसरी बार पटना में घटक दलों की बैठक हुई . इस बैठक में गठबंधन के 6 दल के प्रतिनिधि शामिल हुए . महागठबंधन के बैठक में घटक दलों के सभी विधायक, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा के साथ-साथ सभी जिलाध्यक्षों, संगठन के महासचिव और मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष इस बैठक में शामिल हुए . इसमें महागठबंधन के सभी शीर्ष नेतृत्व मौजूद थे. सदाकत आश्रम में हुई महागठबंधन की इस बैठक में खुद तेजस्वी ने यह जानकारी दी थी कि 4 मई को होने वाली बैठक में गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है. इंडिया गठबंधन की पहली बैठक में जो कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की बात हुई थी, उसमें गठबंधन के सभी 6 घटक दलों के दो-दो सदस्य को शामिल होने की बात कही गई थी. कुल 13 सदस्य कोऑर्डिनेशन कमेटी में हर पार्टी के दो-दो सदस्य और तेजस्वी यादव इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे यानी राजद की तरफ से तीन और अन्य पांच घटक दलों कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई, सीपीआईएम और वीआईपी के दो-दो सदस्य कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात हुई थी लेकिन 24 अप्रैल को हुई महागठबंधन की दूसरी बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी में 21 नेताओं को शामिल करने पर सहमति बनी.
24 अप्रैल को भी हुई थी बैठक
24 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में हुई थी. इस बैठक में कोटेशन कमेटी के सदस्यों की संख्या बढाकर 21 कर दी गई ,और सभी राजनीतिक दलों की तरफ से इस कमेटी को नाम भी दे दिए गए. कोऑर्डिनेशन कमेटी में आरजेडी से तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू का नाम दिया गया. कांग्रेस के चार सदस्यों में बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानमंडल में नेता डाॅ शकील अहमद खान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मदन मोहन झा को कोऑर्डिनेशन कमेटी में रखा गया.वहीं, भाकपा माले से तीन सदस्यों में सांसद राजाराम सिंह, प्रदेश सचिव कुणाल और धीरेंद्र झा के नाम, CPM के तीन सदस्यों में ललन चौधरी, अजय कुमार और अवधेश कुमार का नाम, CPI से राम नरेश पांडेय, राम बाबू कुमार और अजय कुमार सिंह कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य बनाए गए. वीआइपी के तीन सदस्यों में पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी, बाल गोविंद बिंद और पप्पू चौहान का नाम दिया गया.