शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने आज दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास जाकर वहां के  छात्रों को संबोधित किया. ‘शिक्षा न्याय संवाद’  उन्होंने कहा कि आपको एक साथ खड़ा होना है. बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने कीबहुत  कोशिश की लेकिन मुझे नहीं रोक पाई, क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है. प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने के कारण राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार उनको दरभंगा में छात्रों से संवाद करने से रोक रही है लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सामाजिक न्याय की स्थिति को छुपाना चाहती है.”बिहार में NDA की डबल इंजन धोखेबाज सरकार मुझे अंबेडकर हॉस्टल में  आने  दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है. संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?”

प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू हो

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उनके कारण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि हमने पीएम मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी, वे लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं लेकिन आखिरकार एनडीए सरकार को कास्ट सेंसस पर फैसला लेना पड़ा.अब सरकार को झुकना पड़ा है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और आदिवासियों के साथ चौबीसों घंटे अन्याय होता है. उनके  साथ भेदभाव होता है और  शिक्षा के सिस्टम में रोका जाता है. इसलिए हमारी मांग है कि सही तरीके से जातिगत जनगणना कराई जाए. प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू हो लेकिन नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार ये कानून लागू नहीं कर रही है. इसलिए हम इन पर दबाव डालेंगे और ये करके दिखाएंगे.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version