शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी 

‘वोट अधिकार यात्रा’ में सोमवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के संसदीय क्षेत्र गया पहुंचे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भाजपा पर लोकतांत्रिक अधिकार छीनने और चुनावी धांधली का आरोप लगाया. तेजस्वी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सिंचाई की गारंटी दी, जबकि राहुल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए SIR को “चोरी का नया तरीका” बताया. इस दौरान यात्रा में बड़ी संख्या में लोग जुटे. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.  

गैर भाजपा कार्डधारी आयोग की नजर में अमान्य : तेजस्वी

सभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां जनता के वोट देने के अधिकार को कमजोर करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, “भाजपा के लोग हमारा वोट देने का अधिकार छीनना चाहते हैं. इन्हें सबक सिखाना होगा. मुख्यमंत्री तो अचेत अव्यवस्था में हो गए हैं. बीते 20 साल में इस सरकार ने बिहार को गरीबी, बेरोजगारी और पलायन की राजधानी बना दिया है. लोग रोजगार की तलाश में घर छोड़ने को मजबूर हैं.”

अगले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मदद व वोट करने की अपील करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी, तब राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. नई पीढ़ी को बेहतर पढ़ाई और नौकरी देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. साथ ही किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था और गरीबों के लिए सस्ती दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

वहीं अपने एक्स पर एक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा, “गुप्ता जी ने बीजेपी की सदस्यता कब ली? ये वोट चोर ऐसा भारत चाहते है जहां बीजेपी का सदस्यता कार्ड छोड़ जिस किसी भी भारतीय के पास सरकार द्वारा जारी कोई ओर अन्य दस्तावेज भी होगा तो वह इनके अनुसार अमान्य होगा। इनकी मनमानी चलने नहीं देंगे। लोकतंत्र और संविधान को खत्म नहीं होने देंगे.”

चुनाव आयोग से अब पूरा देश मांगेगा हलफनामा : राहुल गांधी  

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया. लोकसभा में नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनावों में धांधली कर रही है. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में इन्होंने वोट चोरी की. चोरी उनकी पकड़ी गई और फिर ये मुझसे हलफनामा मांगते हैं. मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि अब पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा.”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि विपक्ष हर राज्य, हर लोकसभा क्षेत्र और हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की “चोरी” को उजागर करेगा. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “जैसे मोदी जी बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करते रहते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग भी अब एक नया विशेष पैकेज लेकर आया है. इसका नाम है SIR—यानी चोरी का नया तरीका.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version