शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

हजारीबाग में पुलिस ने बीते 22 जून को शहर के चर्चित श्री ज्वेलर्स के बाहर रंगदारी वसूलने की नीयत से फॉयरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी उत्तम यादव गिरोह के 9 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. इन अपराधियों में से सात को पुलिस ने शहर के संत कोलंबस कॉलेज रोड के पास से उस समय धर दबोचा, जब वह एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे.

एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष छापेमारी टीम ने संत कोलंबस कॉलेज रोड के पास से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किया.

इस समय अपराधी एक बाइक पर दो अपराधी और कार में सवार होकर 5 अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से कहीं जा रहे थे. धर दबोचे जाने से पहले बदमाशों ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें खदेड़ कर गिरफ्तार किया. 

इन अपराधियों में शक्ति गिरी उर्फ साईको टाईगर, मनीष यादव, मुकेश कुमार सोनी, राहुल कुमार वर्मा, शुमम अग्रवाल, गोलू कुमार और रवि रौशन कुमार शामिल हैं. तलाशी के क्रम में इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल और 9 गोली के अलावा 8 मोबाइल फोन बरामद किया.

पुलिस को इन अपराधियों ने अपने दो अन्य साथियों नीतीश कुमार एवं बादल कुमार सिंह के बारे में भी बताया, जो श्री ज्वेलर्स के बाहर फॉयरिंग की घटना में शामिल थे. पुलिस ने उन्हें राजधानी रांची के करमटोली से गिरफ्तार किया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version