शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को रांची शहर के मुख्य सड़कों को छोड़ संपर्क और आंतरिक सड़कों की खराब हालत व उसके मरम्मत की मांग के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता शुभम कटारूका ने कोर्ट को बताया कि रांची की कई सड़कें मानसून की पहली मामूली बारिश में तालाब बन गई. 

प्रार्थी के अनुसार इन सड़कों में अपर बाजार स्थित सेवा सदन अस्पताल के सामने की सड़क और तपोवन मंदिर के पास की सड़क शामिल है, जहां आए दिन बारिश होने पर पानी भर जाता है. इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी होती है. इस दौरान कोर्ट में जमा की गई रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मरम्मत का दावा और जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की रिपोर्ट विरोधाभासी हैं.

डालसा की रिपोर्ट में स्पष्ट है कि जिन सड़कों की बात की गई है, वे अत्यंत खराब स्थिति में हैं और उनकी शीघ्र मरम्मत जरूरी है. वहीं कोर्ट ने भी अपनी मौखिक टिप्पणी में कहा कि सड़कें बरसात से पूर्व ही मरम्मत की जानी चाहिए, ताकि नागरिकों को कठिनाई न हो. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version