शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड की राजधानी रांची में साल 2002 में हुए डोमिसाइल आंदोलन के शहीदों को गुरूवार को शहीद स्मारक सहित चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. तेईस वर्ष बीत जाने के बाद भी डोमिसाइल के शहीद दीपक, बबलू तथा आर के सिंह के परिवार न्याय की बाट जोह रहे हैं. सरकार ने आज तक उनकी सुध नहीं ली है. छात्र युवा संघर्ष समिति की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीदों को श्रंद्धाजलि दी गई और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया. 

इस मौके पर छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने कहा कि अलग राज्य गठन के बाद 24 जुलाई 2002 को हुई घटना में आदर्श नगर धुर्वा में इन तीनों की मौत हुई लेकिन आज तक सरकार ने इनके घर जाकर परिजनों से न तो मिलना जरूरी समझा और ना ही इनके आश्रितों को कोई सरकारी सहायता मिली. यहां तक कि इन शहीदों के लिए कोई स्थान भी चिह्नित नहीं हुआ अब तक, जहां उनकी प्रतिमा लगाई जाए.

छात्र युवा संघर्ष समिति मांग करती है कि समिति के मांगों पर राज्य सरकार विचार करे और इनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सकारात्मक दिशा में प्रयास हो. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भाजपा नेता संजय कुमार जायसवाल, दीपक कुमार वर्मा, धर्मराज यादव, सत्येंद्र राय, मथुरा राय, बाली राय, मनोज पासवान, सोली पासवान, सुशील राय, बलिंद्र यादव, महेंद्र यादव, परमानंद, मक्खन पासवान, अर्जुन यादव, मुकेश चौहान, रामाशंकर तिवारी, प्रेम साहू, नवल किशोर सिन्हा, गोपाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

शहीदों की शहादत व्यर्थ नही जायेगी : शिवा कच्छप

केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुरूवार को डोमिसाइल आंदोलन में शहीद विनय तिग्गा, संतोष कुकल, कैलाश कुजूर के पुण्य तिथि कार्यक्रम में शहीद की प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि शहीदों की शहादत व्यर्थ नही जायेगी. इनकी शहादत आने वाले नस्लों के लिए प्रेरणा है. जो इतिहास के पन्नो में सुनहरे शब्दों में लिखी जायेगी क्योंकि इन्होंने झारखंड के आदिवासी मूलवासी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.

इस कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में राजेश कुजूर, संजय कच्छप, सती तिर्की, अनिता उरांव, नुरी तिर्की, शोभा तिर्की, सिटीआ उरांव, पार्वती उरांव, रीता खलखो, सुनिता उरांव, पिंकी कुजूर इत्यादि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version