जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र स्थित भक्सो गांव में दादी और पोते की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों की पहचान 16 वर्षीय रितेश उरांव और उसकी दादी बरिया उरांव के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, रितेश की हत्या टांगी से गला काटकर की गई, जबकि उसकी दादी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. यह दोहरा हत्याकांड बुधवार देर रात की बताई जा रही है. घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य पास के कमरों में सो रहे थे, लेकिन उन्हें इस वारदात की भनक तक नहीं लगी.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के कारणों और संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. गांव में भय और आक्रोश का माहौल है.