शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

 

 बिहार के गयाजी में मेट्रो चलाने के लिए प्रोजेक्ट पर काम करने की कवायद चल रही है,  दूसरी तरफ देश की हाई स्पीड ट्रेन पर असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया जा रहा  है. बुधवार की शाम को वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. है. यह ट्रेन गया जंक्शन से होकर वाराणसी से रांची जा रही थी. तभी यह घटना घटी है. रेलवे पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी  गई है. ट्रेन वाराणसी से रांची जा रही थी, तभी गया के काष्ठ और गया केबिन के बीच में अचानक से वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव होने लगा . इससे वंदे भारत के इंजन का एक शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

 

जिस स्थान पर यह घटना हुई है उस जगह पर पास में मैदान  भी है, जहां बच्चे क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते  हैं. अचानक पत्थर चलने के कारण ट्रेन में सवार यात्री डर गए. यात्रियों के बीच में अफरा तफरी मच गई. रेलवे पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस घटना में किसी भी यात्री के नुकसान होने की सूचना नहीं है. वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर इंजन को निशाना बनाया गया था. इसी वजह से इंजन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना के बाद इंजन में मौजूद पायलट सहायक पायलट और गार्ड  ने पथराव की जानकारी रेल प्रशासन को दी. पायलट ने कहा कि गनीमत रही कि पत्थर के कारण किसी यात्री को चोट नहीं आई है, सभी सुरक्षित हैं. पथर फेंकने वालों को नहीं देख सका. अचानक से पत्थर आ कर लगे.वंदे भारत एक्सप्रेस पर पहले भी गया में पत्थर फेंके जा चुके हैं. इससे पहले भी जिले में वंदे भारत को निशाना बनाया जा चुका है, हालांकि इस घटना को पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह RPF IG  ने गंभीरता से लिया  है. और गया केRPF अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस पर जिस स्थान पर पत्थर फेंके गए हैं वो औरंगाबाद जिले के रफीगंज स्टेशन RPF पोस्ट के अंतर्गत क्षेत्र आता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version