शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के मौके पर आज शनिवार को संस्कार भोज का आयोजन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ साथ वीआईपी भी रामगढ़ के नेमरा स्थित पैतृक गांव पहुंच रहे हैं. नेमरा पहुंचने वालों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योग गुरु बाबा रामदेव, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत कई गणमान्य लोग शामिल हैं. संस्कार भोज में शामिल होने वाले लोग दिशोम गुरु को अपनी ओर से श्रद्धांजलि भी अर्पित कर रहे हैं. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने नेमरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन का चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद भी लिया. 

इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा, “वह अब हमारे बीच नहीं हैं. मैं अपनी ओर से, सरकार की ओर से और अपनी पार्टी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी नेमरा पहुंचे और दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की.

दिशोम गुरुजी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन एवं परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की.

वहीं नेमरा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि गुरु जी के पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है. गुरुजी के समय के अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार बक्सर की सभा में दिशोम गुरु ने कहा था कि वे लड़कर झारखंड लेंगे और उन्होंने जो कहा था, वह करके दिखाया.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने हेतु योग गुरु बाबा रामदेव भी नेमरा गांव पहुंचे. बाबा रामदेव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल-जंगल जमीन की रक्षा करने वाले महापुरुष शिबू सोरेन झारखंड ही नहीं पूरे देश के लिए एक आदर्श थे.

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आर के आनंद, राज्य सरकार के मंत्री सुदिव्य सोनू, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक उमाकांत रजक और मंगल कालिंदी भी पैतृक आवास पहुंचे.

वहीं, विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी ऑटो से दिवंगत गुरु जी के आवास पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज दुख की घड़ी है. आज बाबा को याद करने के लिए लाखों लोग पहुंचेंगे.

शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने एक दर्जन से अधिक जिलों के एसपी-डीसी भी नेमरा पहुंचे. इसके अलावा, अन्य जिलों से भी पदाधिकारी आ रहे हैं. बड़े पैमाने पर दुमका, साहेबगंज और संताल के अन्य क्षेत्रों से राजनीतिक कार्यकर्ता भी नेमरा में जुटे हैं.

दिशोम गुरु के संस्कार भोज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संस्कार भोज में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. 10 हजार से अधिक वाहनों से लोग नेमरा पहुंचे हैं. दुधमटिया से नेमरा तक जाम लग गया है.

नेमरा में आम लोगों के संस्कार भोज में शामिल होने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. संस्कार भोज में एक तरफ से आगमन और दूसरी तरफ से निकासी द्वार बनाया गया है, ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े. नेमरा में बनाए गए बड़े-बड़े पंडालों में स्क्रीन पर दिशोम गुरु की जीवनी पर बनी शार्ट फिल्म का भी जगह-जगह प्रदर्शन चल रहा है.  

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version