जीटी रोड लाइव ख़बरी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव भी शनिवार को नेमरा पहुंचे और स्मृति शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. अपने शोक संदेश में बाबा रामदेव ने कहा कि शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक लोकनायक रहे हैं.
बाबा रामदेव ने भावुक होते हुए कहा कि लोग भले ही उन्हें (रामदेव) गुरु मानते हैं, लेकिन वे शिबू सोरेन को अपना गुरु मानते हैं, और उसी भाव से उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया और आदिवासी, शोषित और वंचित समाज की आवाज बने. बाबा रामदेव ने कहा कि शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक लोकनायक रहे हैं.
संस्कार भोज में शामिल हुए राज्यपाल
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शनिवार को स्मृति शेष राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेमरा, रामगढ़ स्थित आवास पहुंचे.
राज्यपाल ने स्मृति शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री एवं उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.