शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज शुक्रवार को एक बार फिर से बिहार दौरे पर रहेंगे. वे गया एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वाहन से गहलोर स्थित माउंटेन मैन दशरथ मांझी के समाधि स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. उसके बाद राहुल गांधी राजगीर (नालंदा) में पार्टी की ओर से आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे.

नालंदा में अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ राहुल गांधी संवाद भी करेंगे. वहीं, गया जी में महिलाओं से संवाद करेंगे. राहुल गांधी दिल्ली से गया जी हवाई अड्डा पर उतरेंगे. वहां से सबसे पहले माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर (गया) जाएंगे. गहलौर में स्थित दशरथ मांझी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राहुल गांधी दोपहर 12 बजे राजगीर के कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. वहां पार्टी की ओर से संविधान सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कांग्रेस नेता के अति पिछड़ा वर्ग के लोगों और छात्रों के साथ संवाद करने का भी कार्यक्रम है. राजगीर से लौटने के बाद राहुल गया जी में महिलाओं से संवाद करेंगे.

इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी रहेंगे. बता दें कि राहुल इससे पहले दरभंगा में दलित छात्रों के साथ और पटना में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के साथ संवाद कर चुके हैं. आगामी विधासनसभा चुनाव से पहले इस साल यह उनका पांचवां बिहार दौरा होगा. पिछले महीने मई में दरभंगा में दलित छात्रों से संवाद के लिए वे अंबेडकर छात्रावास पहुंचे थे. इस दौरान प्रशासन के साथ हंगामा हो गया था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version