जीटी रोड लाइव खबरी
जन सुराज पार्टी के संस्थापक व प्रमुख चुनावी रणनीतिकार रह चुके प्रशांत किशोर आरा में बिहार बदलाव यात्रा के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद बिहार बदलाव जनसभा को बीच में ही छोड़ कर वापस पटना लौट आए. पटना लौटने के पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
बताया जा रहा है कि आरा में जब प्रशांत किशोर बदलाव यात्रा के क्रम में रोड शो कर रहे थे तो इस दौरान ही भारी भीड़ के बीच वह यात्रा में साथ चल रहे एक गाड़ी से चोटिल हो गए. जिसके बाद मंच पर पहुंचने पर उन्हें तेज दर्द का एहसास हुआ.जिसके बाद उन्हें आरा के शांति मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि प्रशांत किशोर आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भोजपुर जिले के लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे. इससे पहले तीन किलोमीटर लंबी पदयात्रा के दौरान वो शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरे, जहां भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान धक्का -मुक्की और भीड़ के दबाव के कारण उनके सीने में चोट लग गई. शांति मेमोरियल अस्पताल के डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि उनके सीने में चोट लग गई है, जिसका सीटी स्कैन कराया गया है. हालांकि उन्हें 48 घंटे रेस्ट करने की सलाह दी गई है.