शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

बिहार विधानसभा चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की तैयारी में जुटी नई नवेली पार्टी जन सुराज के संस्थापक और प्रमुख चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगामी चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी की स्थिति को लेकर शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया है. प्रशांत किशोर ने मीडिया में चल रहे वोट काटने के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “आरजेडी वाले कह रहे थे कि हमें बीजेपी वालों ने फिक्स किया है और अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि हमें कांग्रेस ने फिक्स किया है.” प्रशांत किशोर ने कहा, “मुझे कुछ लोग कहते हैं कि जन सुराज वोट काटने वाली पार्टी है. मैं ऑन रिकॉर्ड कहता हूं कि जन सुराज वोट काटने वाली पार्टी है.यह ऐसी पार्टी है जो दोनों का वोट काटेगी और उन्हें साफ़ कर देगी.”

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. NDA गठबंधन में भाजपा, जदयू, चिराग पासवान की लोजपा(रा), उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतन राम मांझी की हम शामिल है तो वहीं महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के अलावा मुकेश सहनी की वीआईपी के अलावा पशुपति कुमार पारस की रालोजपा और झारखंड की प्रमुख पार्टी जेएमएम के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. प्रशांत किशोर ने भी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version