शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

हजारीबाग में डीजल चोरी रोकने का प्रयास एक पुलिस जवान को उस समय महंगा पड़ गया, जब कंटेनर ने पुलिस जवान को कुचल दिया और इसके कारण मौके पर ही पुलिस जवान की मौत हो गई. घटना चरही की है. इस घटना के बाद कंटेनर सड़क पर पलट गया, जिसमें कंटेनर का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक पुलिस जवान की पहचान पलामू निवासी रामा शंकर पांडेय के रूप में हुई है. वे 2005 में झारखंड पुलिस में नियुक्त हुए थे. इन दिनों हजारीबाग में तैनात थे.

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध वाहन अवैध रूप से डीजल चोरी कर भाग रहा है. इस सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस ने रामगढ़ के मांडू थाना की मदद से उस वाहन को रोकने की रणनीति बनाई और रास्ता ब्लॉक कर दिया गया. तभी संदिग्ध वाहन तेज गति में डिवाइडर पर चढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह वहीं फंस गया. 

इस वाहन को जब चरही थाना पुलिस अपनी निगरानी में लेने के लिए आगे बढ़ी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने जवान रामा शंकर पांडेय को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version