जीटी रोड लाइव खबरी
पलामू जिले के लेस्लीगंज में तैनात महिला ब्रांच पोस्टमास्टर का शव उनके किराए के मकान में फंदे से लटका शव मिला. यह जानकारी पुलिस ने दी है. लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि “मंगलवार को लाश सबसे पहले मकान मालिक की बेटी ने देखी और इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. इसके बाद घटना की जानकारी मृतका के फैमिली को दी गई.” उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान मधु कुमारी (20) के रूप में की गई और वह दारूडीह पंचायत भवन स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थी.
उन्होंने बताया कि मधु छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली थी. मधु दारूडीह पंचायत भवन स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थी. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मकान मालिक की बेटी नीलम बाला घर में थी और उसने मधु को आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा खोलकर देखा. कमरे के अंदर मधु का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. नीलम ने तुरंत अपने भाई अमित को सूचित किया, जिसने स्थानीय लोगों और पुलिस को खबर दी.
एसपीडीओ ने बताया कि लेस्लीगंज थाने के एसआई राजू मांझी ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है. मधु के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों की मांग पर शव को उनके आने तक फंदे से नहीं उतारा जाएगा. मधु पिछले आठ महीने से इस मकान में किराए पर रह रही थी. यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस बीच, थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा.