शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

रांची में बेड़ो पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर पुरनापानी जंगल में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, लूटी गई स्कूटी एवं चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद की है. इस मामले में थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि ग्रामीण एसपी, डीएसपी बेड़ो के नेतृत्व में बेड़ो, लापुंग, इटकी व नरकोपी थाना के प्रभारी एवं सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. पकड़े गये अपराधियों की पहचान धीरज उरांव उर्फ रदाम और दिलीप सिंह के रूप में हुई है.

वहीं गिरफ्तार अपराधियों से लापुंग, बेड़ो, सुखदेवनगर व पिठोरिया थाना क्षेत्र में लूट व चोरी के 5 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी अलग अलग जगहों से बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद हुई है. वहीं एक अपराधी फरार है जबकि एक अरुण उरांव उर्फ लैला लोहदगा पुलिस के गिरफ्त में है. पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक हिरास्त में भेज दिया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version